किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और इसका नियमित रूप से ध्यान रखना बेहद जरूरी है। किडनी इन्फेक्शन यानी पायलोनेफ्राइटिस एक विशेष प्रकार का मूत्र पथ संक्रमण यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) है। यह इन्फेक्शन आमतौर पर मूत्रमार्ग या मूत्राशय से शुरू होता है और किडनी तक पहुंच जाता है। यह इन्फेक्शन एक या दोनों किडनी में फैल सकता है। यह बीमारी अचानक से हो सकती है। यदि किडनी इन्फेक्शन होता है तो तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है। आज इस लेख में हम किडनी खराब होने के लक्षण और उपाय और किडनी ठीक करने के उपाय के बारे में जानेंगे।
किडनी खराब होना जिसे मेडिकल भाषा में 'एक्यूट किडनी फेलियर' कहते हैं यह तब होता है जब गुर्दे रक्त से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करना बंद कर देते हैं। जब गुर्दों की रक्त फिल्टर करने की क्षमता नष्ट हो जाती है तो रक्त में अपशिष्ट पदार्थ खतरनाक स्तर पर जमा होने लगते हैं और इससे रक्त की रासायनिक संरचना असंतुलित हो जाती है। एक्यूट किडनी फेलियर कुछ घंटे, कुछ दिनों में तेजी से विकसित हो सकता है। किडनी इन्फेक्शन में बहुत दर्द होता है। अब सवाल उठता है कि किडनी खराब होने पर कहाँ दर्द होता है? तो आपको बता दें कि किडनी का दर्द आमतौर पर पीठ के किनारों से शुरू होकर पेट में, जांघ और पेट के निचले हिस्से यानी जननांग में फैलता है। अब दूसरा सवाल यह उठता है कि क्या किडनी ठीक हो सकती है? एक्यूट किडनी फेलियर है तो किडनी का वापस सामान्य होना मुमकिन है लेकिन क्रॉनिक किडनी डिसीज़ में किडनी दोबारा ठीक नहीं होती है।
किडनी खराब होने के लक्षण - Kidney Kharab Hone ke Lakshan
कई बार किडनी इन्फेक्शन के लक्षण जल्दी से दिखाई नहीं देते इसलिए कई अन्य कारणों के कारण प्रयोगशाला में परीक्षण करवाने पर ही इसके बारे में पता चलता है। आइए कुछ किडनी खराब होने लक्षण के बारें में विस्तार से चर्चा करें-
किडनी खराब होने के कारण - Kidney Kharab Hone ke Karan
किडनी खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
किडनी ठीक करने के घरेलू उपाय - Kidney Theek Karne ke Gharelu Upay
किडनी की समस्या से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं जिनकी मदद से आप किडनी को ठीक कर सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानें-
किडनी को हेल्दी रखने वाले 10 फूड - Kidney ko Healthy Rakhne Wale 10 Food
किडनी बचाव के उपाय - Kidney Bachav ke Upay
किडनी के खराब होने के लक्षण, कारण और उसे ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय जानने के बाद आइए किडनी की समस्या से बचाव के क्या उपाय हैं और किडनी खराब होने पर क्या खाएं यह जानते हैं-
- नियमित रूप से व्यायाम, प्राणायाम, आदि करें।
- भरपूर मात्रा में पानी पीएं क्योंकि कम पानी पीने से किडनी पर दबाव पड़ता है जिससे किडनी की समस्या पैदा होती है।
- नमक का सेवन कम करें। भोजन में सोडियम, पोटेशियम की अधिक मात्रा किडनी रोगों को और बढ़ती है।
- यूरिक एसिड से बचने के लिए अंगूर का सेवन करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह के अनावश्यक दवाइयों का सेवन ना करें यह किडनी रोग का कारण है।
- फल और हरी सब्जियों (विशेषकर गहरे रंग की सब्जियां) का सेवन करें।
किडनी के लिए काढ़ा - Kidney ke Liye Kadha
सामग्री - काढ़ा बनाने के लिए आपको चाहिए:
- नींबू
- शहद
- गिलोय
- गोखरू
- पुनर्नवा
- नीम की पत्तियां
- हॉर्सटेल
- त्रिफला
- गोक्षुरा की छाल
- पलाश
- धनिया
विधि - काढ़ा बनाने की विधि है-
- सभी सामग्रियों को कूट लें।
- एक बर्तन में पानी गर्म करके सभी कूटी हुई सामग्रियों को डालें।
- पानी को अच्छी तरह से उबलने दें।
- जब सभी सामग्रियों का अर्क उबलते हुए पानी में मिल जाए तो गैस बंद कर दें।
- अब इस तैयार काढ़े को छाने और इसमें नींबू और शहद का रस डालकर इसका सेवन करें।
Namhya से खरीदें गुग्गुल पाउडर
यदि आप भी अपनी किडनी की समस्याओं से परेशान हैं तो आप Namhya के गुग्गुल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद है जो किडनी की समस्याओं और यूटीआई इन्फेक्शन से राहत दिलाने में मदद करता है। इसका सेवन आप हाइपोथायरायडिज्म, कोलेस्ट्रॉल, वजन घटाने और ब्लड शुगर जैसी समस्याओं के लिए भी कर सकते हैं। Namhya का यह प्रोडक्ट एक हर्बल प्रोडक्ट है जिसे आप उनकी वेबसाइट से ऑनलाइन घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।